कोटद्वार में लगातार बढ़ रहे अपराध। कल देर रात वाहन चालक ने छोटी सी बात पर तान दी बंदूक, आरोपी देवेश गुसाईं की बंदूक थाने में हुई जमा

कोटद्वार में लगातार बढ़ रहे अपराध। कल देर रात वाहन चालक ने छोटी सी बात पर तान दी बंदूक, आरोपी देवेश गुसाईं की बंदूक थाने में हुई जमा

कोटद्वार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे है, अपराधियों में पुलिस का खौफ अब पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है। ताजा मामला कल रात का है जहा देवी रोड मथुरा वेडिंग प्वाइंट के पास दो वाहन चालकों में गाड़ी मोड़ते समय थोड़ी सी बहस हो गई। जिसके बाद ये मामला मार पिटाई में बदल गया और मामला इतना बढ़ गया की देवी रोड निवासी वाहन चालक देवेश गुसाईं ने शिवम बंसल पर बंदूक तक तान दी। मामला बढ़ने के बाद कोटद्वार थाने पहुंचा जहा रात साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस मामले में पूछताछ करती रही। इस मामले में देवी रोड निवासी देवेश गुसाईं पर आरोप है की उसने दूसरे वाहन चालक शिवम बंसल पर बंदूक तान दी, इस मामले में कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया की देवेश गुसाईं की बंदूक आरोप के बाद थाने में जमा करा ली गई है। ऐसे में ये चिंता का विषय है की जो व्यक्ति छोटी से झगड़े के बंदूक तान सकता है वो चला भी सकता है जो बड़ी घटना का रूप ले सकता है। फिलहाल दबाव के आकर इस मामले में रात को ही समझैता हो गया भले ही ये गंभीर मामला समझौते लायक नही था, ऐसे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे कोटद्वार में पनप रहे अपराध को रोका जा सके। फिलहाल एक बार ये फिर साबित हो गया है की कोटद्वार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।

kotdwarnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *