कोटद्वार में लगातार बढ़ रही ठंड, जानवरों के बीच अलाव के पास सो रहे लोग। नगर निगम की टीम ने बांटे कंबल, रैन बसेरे में विश्राम करने को कहा

कोटद्वार में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर में सड़क किनारे सोने वाले बेसहारा और जरूरतमंदों को नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा कंबल बाटे गए। कल रात नगर निगम की टीम लालबत्ती चौक, झंडाचौक और स्टेशन रोड पर भ्रमण पर निकली, जहां देखा कि कुछ लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश में लगे है तो किसी के पास रात में ओढ़ने को कंबल तक नहीं। जिसके बाद टीम ने कई जरूरतमंदों को कंबल बाटे। कोटद्वार के शीतलहर से सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर तक परेशान हो रहे है और नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का सहारा ले रहे है। कल रात झंडाचौक पर एक बेसहारा व्यक्ति जानवरों के बीच अलाव के निकट ही सोता रहा, जिसे नगर निगम द्वारा रैन बसेरे में आकर रात्रि विश्राम करने को कहा गया। कोटद्वार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए रात्रि में नगर आयुक्त ने टीम को लेकर शहर का भ्रमण किया। जहां ठंड से ठिठुर रहे लोगों को नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करने को कहा। इसके अलावा कई लोगों को कंबल भी बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *