कोटद्वार के एम के वी एन स्कूल, दुर्गापुरी में आज तरण ताल का विधिवत उद्घाटन समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी के कर कमलों द्वारा किया गया। स्विमिंग कोच अनिल सैनी और चिराग कुकरेती की देखरेख में क्षेत्र के बच्चों ने प्रथम दिवस पर पूल पार्टी कर खूब आनंद लिया। स्विमिंग पूल में किसी भी विद्यालय के बच्चे प्रशिक्षण लेने के लिए आ सकते हैं। यह तरण ताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और शिक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए कोच हमेशा मौजूद रहेंगे। इस स्विमिंग पुल को खोलने का उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही स्विमिंग सिखाना है।
कोटद्वार में नन्हे तैराकों के लिए खुला तरण ताल, किसी भी स्कूल के बच्चे कर सकते है प्रतिभाग
