कोटद्वार में भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी को मिली भारतीय चिकित्सा परिषद से दो वर्षीय DNYS कोर्स की मान्यता
कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय को भारतीय चिकित्सा परिषद से दो वर्षीय डी०एन०वाई०एस० कोर्स की 100 सीटों की मान्यता मिल गयी। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो० पी० एस० राणा ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग भारतीय चिकित्सा की एक विधा है जिसकी वर्तमान समय में अत्यन्त उपादेयता है। इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। चिकित्सा विज्ञान की यह प्राकृतिक एवं सरल विधि है अत: यह आवश्यक हो जाता है कि हम इसे जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अब विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर, प्रबन्धन, विज्ञान, फार्मेसी, नर्सिंग, पराचिकित्सा के साथ – साथ प्राकृतिक एवं योग सहायक में डिप्लोमा करने का अवसर भी मिलेगा। विश्वविद्यालय में नये पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु वि०वि० के कुलाधिपति डॉ० अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ० आशा सिंह व डॉ० विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की।