कोटद्वार में एसडीएम रहे स्व. अनुप नौटियाल को आकृति प्राणी सेवा संस्थान ने दी श्रद्धांजलि
पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में एसडीएम के पद पर तैनात रहे पीसीएस अफसर अनूप कुमार नौटियाल का बीते 21 मई को स्वर्गवास हो गया है। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होने हमेशा स्वच्छ और ईमानदार छवि के साथ कार्य किया है। कल कोटद्वार स्तिथ उनके आवास पर आकृति प्राणी सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुषमा जखमोला ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा की अपने कार्यकाल में उन्होंने कोटद्वार के विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया है जिसके लिए आम जनता हमेशा उन्हें याद रखेगी।