कोटद्वार बाजार में ज्वैलरी शॉप में चोरी करते पकड़ी गई महिला, पहले भी कर चुकी ये हरकत

कोटद्वार में आज एक ज्वैलरी शॉप में जेवरों पर हाथ साफ करने वाली महिला रंगे हाथों पकड़ी गई। मालिनी मार्केट स्थित एक ज्वैलरी शॉप में आज एक महिला ग्राहक बनकर पहुंची जहां उसने जेवर के कुछ डिजाइन देखकर उनमें से एक जेवर को अपने कपड़ों में छुपा लिया, लेकिन ज्वैलरी शॉप के मालिक और स्टाफ की नजरों से वो महिला बच न पाई। कोटद्वार के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भजूं) ने बताया कि इस घटना से पहले भी ये महिला मालिनी मार्केट के इसी ज्वैलरी शॉप से पहले भी बातों में उलझाकर गहने चोरी कर चुकी है जिसके बाद से ज्वैलरी शॉप के मालिक और स्टाफ पूरी तरह से सतर्क हो चुके थे। लेकिन महिला ने कुछ दिन बाद दुबारा उसी ज्वैलरी शॉप में ये हरकत कर डाली और इस बार वो पकड़ी गई। जिसके बाद महिला ने माफी मांगते हुए पिछली बार और इस बार चुराए गए गहने वापस कर दिए। वही ज्वैलरी शॉप के मालिक ने अपना सामान मिल जाने के कारण और महिला को अपनी गलती का एहसास होता देख इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की और अगली बार से किसी के साथ ऐसा न करने की सख्त हिदायत भी दी। वही इस मामले में कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *