सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मनीष भट्ट का पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला पौड़ी गढ़वाल में चयन किया गया है।
जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोक्सो) की धारा 39 के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में पोक्सो से संबंधित मामलों में पीड़ितों को कानूनी सहायता और संरक्षण प्रदान करने हेतु सपोर्ट पर्सन (सहायक व्यक्ति) के रूप में मनीष भट्ट का चयन सुनिश्चित किया गया।
इसके तहत मनीष भट्ट को जिलांतर्गत पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को मानसिक, सामाजिक, विधिक व नैतिक सहायता प्रदान करने हेतु तथा उचित कार्यवाही हेतु चयनित किया गया है ।
इस आशय का पत्र और छ पीड़ितों के मामले आज बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र बिडालिया द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र और केसों से संबंधित फाइलें सौंपते हुए बधाई दी, और आशा व्यक्त की कि मनीष भट्ट द्वारा पूर्व की भांति इस कार्य को भी बेहतरीन अंजाम देते हुए पीड़ित बालिकाओं को न्याय और संरक्षण दिलाने हेतु बेहतरीन प्रयास कर अच्छे परिणाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इस अवसर पर आस्था सेवा संस्थान और जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था के मौजूद सदस्यों द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई। मनीष भट्ट ने जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है इस इस कार्य के लिए मुझे चयनित किया गया और ये बहुत ही संवेदनशील कार्य है और प्रयास करूंगा कि पोक्सो पीड़ित बालकों के उचित न्याय और संरक्षण देने में अपनी अहम भूमिका प्रस्तुत करूंगा।
