कोटद्वार नगर के काशीरामपुर तल्ला में तेंदुए की दहशत पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ने लगी है। जिसकी सूचना पार्षद सूरज प्रसाद कांति और आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने भी काशीरामपुर तल्ला में गस्त बढ़ा दी है। कल रात भी काशीरामपुर तल्ला को कुंभीचौड़ से जोड़ने वाले पुल के पास एक घर के आंगन से तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया और इसी तरह की घटना पहले भी हुई है। इस तरह की घटनाओं के बाद से रात के समय इस क्षेत्र में लोग घर से बाहर कम निकल रहे है। हालांकि अब तक तेंदुआ किसी ने देखा नहीं है पर वन विभाग ने भी माना है कि काशीरामपुर तल्ला में कुछ दिनों से तेंदुआ आने की हलचल महसूस की गई है।
Related Posts

पौड़ी SSP ने किया गया फायर स्टेशन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण
- kotdwarnews
- December 31, 2024
- 0
आज दिनांक 30.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा फायर स्टेशन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा […]