कोटद्वार के अनुष्का और क्रिश का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
कोटद्वार नगर की प्रतिभाएं कई खेलो में निखर कर उभर रहीं हैं वहीं बास्केटबॉल जैसा तेज रफ्तार का खेल जिसमें लंबी कद काठी अहम भूमिका निभाता है जिस खेल में अमेरिका सर्बिया स्पेन जैसे देशों का बोलबाला रहा है अब भारत में भी यह खेल प्रमुखता से खेला जाने लगा है।
कोटद्वार की छात्रा पदमपुर निवासी अनुष्का नेगी और छात्र कृष सिंह राणा का चयन हैदराबाद में 15 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव विष्णु प्रसाद चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष और अनुष्का ने 6 व 7 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व किया था, जहां से चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें शॉर्टलिस्ट लिया गया। दोनो ही खिलाड़ी पिछले 2 वर्षों से स्थानीय बास्केटबॉल कोर्ट में संचालित चमोली बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। आज राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की 12–12 सदस्य टीम रवाना होगी। दोनों के चयन से जनपद के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और कृष और अनुष्का के पिता सूरत सिंह राणा एवं दर्शन सिंह नेगी दोनों ही पूर्व सैनिक हैं। कृष और अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच विष्णु प्रसाद चमोली एवं आर्य ध्यानी को दिया है। सभी ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l