पौड़ी जनपद के इस विद्यालय में एक साल से टीचर नही, पांच कक्षाएं एक टीचर के भरोसे
पौड़ी जनपद में बीरोखल ब्लॉक के एक विद्यालय में पिछले एक साल से सहायक अध्यापक छुट्टी पर चल रहे है। जिस कारण पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संबंध में गढ़कोट गांव के प्रधान धर्मेंद्र प्रसाद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पारेश्वर सहित कई ग्रामीणों ने उपशिक्षाधिकारी बीरोखाल को पत्र लिखकर अवगत कराया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढकोट के सहायक अध्यापक अनिल कुमार पिछले लगभग एक साल से मेडिकल लीव पर चल रहे है। जिससे बच्चो की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ रहा है। जिसको लेकर अभिभावक भी चिंतित है। वर्तमान में एक अध्यापक के सहारे पांच कक्षाएं चल रही है। साथ ही निवेदन किया है की उनके स्थान पर नए अध्यापक को नियुक्त किया जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई सही तरह से चल सके। पत्र में ये भी कहा की यदि ऐसा नहीं होता है तो अभिभावक संघ अग्रिम कार्यवाही के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।