कोटद्वार नगर के शिवराजपुर में रहने वाले 27 वर्षीय सोनू ने कल देर रात फाँसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के मुताबिक कल दोहपर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। रात को खाना खाने के लिए कई बार बुलाने पर भी नहीं आने पर कमरे में जाकर देखा तो वह फाँसी पर लटका हुआ था। सोनू को फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद तुरंत परिजन सोनू को कोटद्वार बेस अस्पताल में लाये, जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया।
कोटद्वार में 27 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौत
